Biology, asked by Milimehra, 9 months ago

- कोशिकाभित्ति तथा कोशिकाझिल्ली में मूल अंतर क्या है?
-
-​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

कोशिका झिल्ली - कोशिका झिल्ली एक अर्ध पारगम्य सजीव झिल्ली है जो प्रत्येक सजीव कोशिका के जीव द्रव्य को घेर कर रखती है.  यह 3 परतों से मिलकर बनी होती है.सबसे बाहरी परत व सबसे अंदरूनी परत का निर्माण प्रोटीन के द्वारा तथा मदया वाली परत का निर्माण वासा के द्वारा होता है.यह कोशिका की आकृति का निर्माण करती है एवं जीव द्रव्य की रक्षा करती है.यह विभिन्न रचनाओं के निर्माण में भी सहायता करती है  तथा अन्तर कोशिकीय विसरण एवं परासरण की क्रिया को नियंत्रित. करती है.

कोशिका भिति -  कोशिका झिल्ली के बाहर निर्जीव, पारगम्य तथा मोटी दीवाल पायी जाती है उसे कोशिका भित्ति कहते हैं. कोशिका भित्ति जीवाणु एवं वनस्पति दोनों में पायी जाती है.वनस्पति कोशिका में यह कोशिका झिल्ली के बाहर किन्तु जीवाणु में स्लाइम पर्त के नीचे रहती है.कोशिका भित्ति का निर्माण सेलूलोज, पेक्टोज तथा अन्य निर्जीव पदार्थों द्वारा होता है.कोशिका भित्ति में दो परतें होती हैं जिनके मध्य लमेला नामक दीवाल होती है। कोशिका भित्ति का मुख्य कार्य कोशिका को आकृति प्रदान करना एवं प्रोटोप्लाज्म की रक्षा करना है.

♧♧♧i hope it will help you ...♧♧♧

Similar questions