Social Sciences, asked by disha4849, 1 year ago

कोशिका का इंजन किसे कहते है ?

Answers

Answered by brainlyuser13
6
Mitochondria is known as the powerhouse of the cell.
Answered by subhashnidevi4878
6

कोशिका का इंजन 'माइटोकानड्रीया' को  कहते है

स्पष्टीकरण:

कोशिका का इंजन 'माइटोकानड्रीया' को  कहते है

बैक्टीरिया और नीली हरी शैवाल को छोड़कर, बाकी सभी सजीव पौधों और जंतु कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में अनियमित रूप से बिखरे हुए अंग को माइटोकॉन्ड्रिया या सूत्रकणिका कहा जाता है जो कोशिका को माइक्रोस्कोप से देखने पर गोल, लम्बे या अंडाकार दिखाई देते हैं।

माइटोकॉन्ड्रिया की खोज 1890 में रिचर्ड ऑल्टमेन (Richard Altmann) ने की और इसका नाम बायोब्लास्ट्स रखा। इसे माइटोकॉन्ड्रिया नाम कार्ल बेंडा (Carl Benda) ने 1898 में दिया।

Similar questions