Science, asked by dangerwizard7716, 1 year ago

कोशिका का कौन-सा अंगक बिजलीघर है? और क्यों?

Answers

Answered by topiji
23
mitochindria is powerhouse of cell
Answered by dualadmire
36

माइटोकोन्ड्रिआ को कोशिका का बिजलीघर कहा जाता है।

ऐसा इसिलिए क्योंकि माइटोकोन्ड्रिआ ए.टी.पी. की शक्ल में रासायनिक ऊर्जा बनाता है। ए.टी.पी. का पूरा नाम है अडिनोसीन टराइफॉस्फेट । ये ऊर्जा स्त्रोत छोटे-छोटे पैकेट की शक्ल में माइटोकोन्ड्रिआ द्वारा बनाये जाते हैं। इनके उत्पादन से माइटोकोन्ड्रिआ पूरी कोशिका को ऊर्जा प्रदान कराता है।

ए.टी.पी. के उत्पादन से पूरी कोशिका को ऊर्जा मिलती है और इसी ऊर्जा से पूरी कोशिका काम करती है।

हर कोशिका का अपना एक बिजली घर होता है जो उसकी ऊर्जा की सभी ज़रूरतों को पूरा करता है।

Similar questions