कौशिक सुनहु मंद येहु बालकु पंक्ति में कौशिक शब्द किसके लिए प्रयोग में लिया गया है?
Answers
¿ ‘कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु’ पंक्ति में कौसिक शब्द किसके लिए प्रयोग में लिया गया है ?
➲ विश्वामित्र के लिये।
✎... ‘कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु’ इस पंक्ति में कौसिक शब्द विश्वामित्र के लिए प्रयोग में लाया गया है। परशुराम विश्वामित्र से कहते हैं...
कौसिक सुनहु मंद यहु बालकु।
कुटिल कालबस निज कुल घालकु।।
भानु बंस राकेस कलंकू।
निपट निरंकुस अबुध असंकू।।
अर्थात परशुराम विश्वमित्र को संबोधित करते हुए कहते है, हे विश्वामित्र! सुनो, मुझे यह बालक बड़ा ही कुबुद्धि और कुटिल दिखाई देता है। यह बालक काल के वश में है और काल के वश में आकर अपने ही कुल का घातक बन रहा है। यह उद्दंड बालक सूर्यवंश रूपी चंद्रमा का कलंक प्रतीत हो रहा है। यह बिल्कुल उद्दंड, अबोध, मूर्ख और निरंकुश बालक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
श्री राम द्वारा शिव जी का धनुष तोड़ने पर लक्ष्मण जी ने परशुराम जी से क्या कहा?
https://brainly.in/question/19201504
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○