Hindi, asked by karan5531, 1 year ago

काशी की संस्कृति की पाठशाला कियो कहा है

Answers

Answered by shailendrashaw77
32

Kashi ko sanskriti ki pathsala isliye kaha gya hai qki waha hinduo ke sath muslim v hai. hindu mandir me sahnai vadan muslim gayak bismillah khan krte the .kashi me bishmillah khan ka janm hua tha jo ki khud me hi mili juli sanskriti ke prateek the. isliye kashi ko sanskriti ki pathsala kaha gya hai.

.

.

.

Hope it helps❤

Answered by subhashnidevi4878
25

यह हिन्दू धर्म का मुख्य स्थल है।

स्पष्टीकरण:

काशी भारतीय संस्कृति का सबसे पुराना शहर है। इस शहर में भारतीय संस्कृति की असल झलक मिलती है। यह हिन्दू धर्म का मुख्य स्थल है। यहाँ हनुमान भगवान का मंदिर तथा काशी विश्वनाथ भी यही रहते हैं। शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां भी यही निवास करते हैं। इसका इतिहास बहुत पुराना है।

यहाँ पर यदि पंडित निवास करते हैं, तो संस्कृत विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं, मौजुद्दीन खाँ जैसे लोग भी हैं। यह नगरी प्रेम, अपनेपन, तहज़ीब, भाषा, बोली तथा अलग-अलग धर्म तथा संस्कृति विद्यमान है। इस कारण यहाँ विभिन्न त्योहार हैं, जिन्हें लोग प्रेम से मनाते हैं।

सब इस तरह रच बस गए हैं कि हिन्दू तथा मुस्लिम में अंतर देख पाना संभव नहीं है। शहनाई के बिना विश्वनाथ जी की भक्ति में रस नहीं आता है। यही कारण है, कि काशी को संस्कृति की पाठशाला माना जाता है।

Similar questions