कोश-कोश पे बदले पानी, तीन कोश पे वाणी इसका क्या तात्पर्य है?
Answers
कोस कोस पर बदले पानी, तीन कोस पर बानी' साधारण शब्दों में इसका अर्थ है कि यहाँ हर एक कोस (दूरी मापने की एक इकाई) पर पानी का स्वाद बदल जाता है और हर तीन कोस पर भाषा।
भारत विविधताओं का देश है। हर तरह का रंग इस देश मे घुला हुआ है। मसलन अगर मैं अपने लखनऊ की बात करूँ तो यहाँ उर्दू मिश्रित हिंदी बोली जाती है। थोड़ा आगे बढ़ने पर फ़ैज़ाबाद या इलाहाबाद जैसे शहर में आपको अवधी बोली मिलेगी मसलन - बोतल को बोतलिया, पानी को पनिया, मोबाइल को मोबइलिया वग़ैरह वग़ैरह। वहीं मेरठ की तरफ बढ़ने पर आपको खड़ी बोली सुनने को मिलेगी।
Answer:
It is an old saying which means that the quality of the groundwater changes after every twelve kilometres, similarly the language changes after every 36 kilometres. It simply states that the culture of India is not uniform. India is an amalgam of diverse groups of people. And all these people have influenced the language and culture of India so much that even in a language zone one can find differences within few kilometres.