Hindi, asked by kritikg2, 1 year ago

(क) शिक्षा और आजीविका​

Answers

Answered by ashu7245
0

Answer:

मानव जीवन की कुछ ऐसी आवश्यकताएं हैं जिनके बिना वह जीवित नहीं रह सकता है। उन्ही आवश्यकताओं में से एक है ‘शिक्षा’। शिक्षा हर राष्ट्र के लिए विकास और सशक्तिकरण का आधार है। शिक्षा आज की दुनिया की दैनिक गतिविधियों को समझने और इसमें भाग लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह एक सुदृढ़ चरित्र का निर्माण करती है।

शिक्षा से तात्पर्य पुस्तकीय ज्ञान से नहीं है, बल्कि एक ऐसी शिक्षा से है जो वास्तव में किसी मनुष्य को मानव बना सके, उसके मूल्यों की पहचान करा सके। अच्छी शिक्षा के द्वारा ही समाज में प्रेम का सन्देश, मानवता का सन्देश फैलाया जा सकता है।

कोई व्यक्ति जीवन के विभिन्न कालावधियों में जिस क्षेत्र में काम करता है या जो काम करता है, उसी को उसकी आजीविका या 'वृत्ति' या करिअर (Career) कहते हैं। आजीविका प्रायः ऐसे कार्यों को कहते हैं जिससे जीविकोपार्जन होता है। शिक्षक, डाक्टर, इंजिनीयर, प्रबन्धक, वकील, श्रमिक, कलाकार, आदि कुछ आजीविकाएँ हैं।

Explanation:

mark me brainlist pls...... follow me

Similar questions