काश मेरे पास एक लाख रुपये होते par nibandh
Answers
Answered by
11
काश मेरे पास एक लाख रुपये होते। अगर ऐसा होता तोह मैं बहुत कुछ कर सकती थी। जैसे कि मैं बहुत सारे गरीब बच्चों की मदद कर सकती थी। मैं उनके पढ़ने लिखने का पूरा खर्च उठाती। उन एक लाख रुपये में से कुछ रुपये मैं अनाथ आश्रम में दान दे देती। बाकी के पैसों से मैं खुदके लिए भी कुछ करती जैसे कि मेरे परिवार वालो के लिए मैं एक पार्टी ऑर्गनिसे करती क्योंकि मैं लाखपति बन गयी हु। अगर मुझे एक लाख रुपये मिले तोह मैं अपने परिवार के लिए जरूरत की चीजें भी खरीदूंगी। अगर मैंने जितने भी कामो का नाम लिखा है वो सब करने के बाद भी अगर कुछ पैसे बचे तोह मैं उन पैसो को वृद्धाश्रम मैं दान स्वरूप दे दूंगी। ताकि मुझे लोगो की दुआ मिल सके। अगर मरे पास एक लाख रुपये होते तो मैं कई जगह घूमने के लिए जा सकती थी। आज तक मैं कभी विदेश नही गयी हु, यहा तक कि मेरे माता -पिता भी कभी विदेश नही गए है। अगर मेरे पास एक लाख रुपये होते तो मेरे पास जो पैसे है उसे भी मिलाकर मैं अपने माता-पिता को विदेश लेकर जाऊंगी। दुनिया मे ऐसे भी बच्चे है जिन्हें अगर पूछा जाए कि तुम्हे अगर एक लाख रुपए मिल गए तो तुम क्या करोगे तो उनको जवाब होगा कि पहले मैं अपने लिए खेल के लिए खिलोने खरीदूंगा/खरीदूंगी ,मोबाइल खरीदूंगा/खरीदूंगी, मेरे दोस्तों को पार्टी दूंगा/ दूंगी आदि। पर मैं उन बच्चों की तरह नही हु जिन्हें अपने माता-पिता की खुशी से बढ़कर अपनी खुशी है और मैं उन बच्चों की तरह भी नही हु जो सिर्फ अपने बारे मैं सोचते है, उन्हें चाहिए कि उनकी सारी जरूरते पूरी हो, उन्हें कोई फर्क नही पड़ता की उनके माता-पिता किस हालात मैं है। मुझे ऐसे बच्चे बिल्कुल पसंद नही है जो अपने माता-पिता का ख्याल ना रखे,खाली अपने बारे मे सोचे।
Answered by
0
plssssssssssssssssssssssssssssssssssss
I I won't
Similar questions