किशोर ka ling badlo pls fast friends answer in hindi pls
Answers
किशोरी
hope I helped u.....!!
Answer:
दिये गये प्रश्नो-"किशोर का लिंग बदलो" का उत्तर है-
किशोर का स्त्री लिंग किशोरी हो जायेगा ।
Explanation-
ज्यादा जानकारी के लिए-
लिंग -
जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं। इससे यह पता चलता है की वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का है।
उदाहरण के लिए :
1- पुरुष जाति में = मोहन, लड़का, शेर, घोड़ा ।
2-स्त्री जाति में = लड़की ,अभिनेत्री ,राजकुमारी ,मुर्गी ।
के प्रकार -
लिंग चार प्रकार के होते हैं -
1.पुल्लिंग
2. स्त्रीलिंग
3. सामान्य लिंग (उभयलिंगी)
4. नपुंसक लिंग (नपुंसक)
1 पुल्लिंग
हिंदी में पुल्लिंग का अर्थ है मर्दाना या पुरुष। ये वे संज्ञाएं हैं जो एक नर प्रजाति को दर्शाती हैं। उन्हें पुल्लिंग कहा जाता है।
उदाहरण के लिए
मुरग़ा ,बिना बधिया किया घोड़ा ,चाचा ,सांड ,रोहन ।
2 स्त्रीलिंग
जो संज्ञा स्त्रीलिंग का बोध कराती है उसे (स्त्रीलिंग) कहते हैं।
जिस संज्ञा से स्त्री प्राणी का बोध होता है उसे स्त्रीलिंग कहा जाता है।
उदाहरण के लिए
-लड़की ,अभिनेत्री ,राजकुमारी ,मुर्गी ,घोड़ी ।
3 सामान्य लिंग (सामान्य लिंग)
आम लिंग हिंदी में मतलब उभयलिंगी और ये वे संज्ञाएं हैं जो नर या मादा श्रेणी को इंगित करती हैं यानी नर, मादा प्रजाति को सामान्य लिंग कहा जाता है।
जिस संज्ञा से पुरुष याउदाहरण महिला का बोध हो, उसे सामान्य लिंग का कहा जाता है।
उदाहरण के लिए -
-विद्यार्थी ,माता-पिता ,अतिथि ,चिकित्सक ,पड़ोसी ।
4. नपुंसक लिंग (नपुंसक लिंग)
वे संज्ञाएं जो न तो पुरुष श्रेणी में आती हैं और न ही स्त्री वर्ग में आती हैं, उन्हेंकहा जाता है। जिस संज्ञा से किसी ऐसी वस्तु का बोध हो जो न तो पुरुष हो और न ही स्त्री हो, उसे नपुंसक लिंग कहा जाता है।
उदाहरण के लिए -
सोना ,वृद्धि ,फूल ,नदी ,किताब ।