Hindi, asked by jbhanushali608, 8 hours ago

किशोर / किशोरी कुलकर्णी, 102, गांधी चौक, परभणी -431401 से स्थानीय मुख्याधिकारी, नगर परिषद को लिपिक (क्लर्क) के लिए प्रार्थना - पत्र लिखता / लिखती है​

Answers

Answered by bhatiamona
23

किशोर / किशोरी कुलकर्णी, 102, गांधी चौक, परभणी -431401 से स्थानीय मुख्याधिकारी, नगर परिषद को लिपिक (क्लर्क) के लिए प्रार्थना - पत्र लिखता / लिखती है​ :

प्रेषक : किशोर कुलकर्णी,

102 गाँधी चौक,

परभणी -431401

सेवा में,

श्रीमान स्थानीय मुख्याधिकारी,

नगर परिषद,

परभणी - 431401

विषय : क्लर्क की भर्ती के आवेदन-पत्र

महोदय,

        निवेदन इस प्रकार है कि कल दिनाँक 18 अक्टूबर के समाचार पत्र में मैंने नगर परिषद में लिपिक की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने का विज्ञापन पढ़ा था। उसी विज्ञापन के संदर्भ में मैं नगर परिषद में लिपिक (क्लर्क) की भर्ती के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ।

मैंने कॉमर्स में स्नातक किया है। इसके अलावा मुझे कंप्यूटर संचालन के बेसिक की पूर्ण जानकारी है। मुझे हिंदी, मराठी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग आती है। कृपया मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मेरी शैक्षणिक योग्तायों के सारे प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।

नाम : किशोर कुलकर्णी,

पिता का नाम : राजेन्द्र कुलकर्णी

जन्म दिनाँक : 5 सिंतबर 1992

शैक्षणिक योग्यता : स्नातक (कामर्स)

धन्यवाद,

भवदीय,

किशोर कुलकर्णी,

102 गाँधी चौक,

परभणी -431401 |

Similar questions