Science, asked by sdadagg4824, 11 months ago

किशोरावस्था तूफान और तनाव की आयु है"" स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
41

Answer:

किशोरावस्था जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण काल है। यह अवस्था 12 से 18 वर्ष तक मानी जाती है। इस अवस्था में किशोर न तो बालक होता है और न वह प्रौढ़ होता है। जरसील्ड ने किशोरावस्था की परिभाषा देते हुए लिखा है-“किशोरावस्था वह अवस्था है, जिसमें मनुष्य बाल्यावस्था से परिपक्वता की ओर अग्रसर होता है।

ब्लयेर, जोन्स तथा सिम्पसन के अनुसार, “किशोरावस्था प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में वह काल है, जो बाल्यावस्था के अन्त से प्रारम्भ होता है तथा प्रौढ़ावस्था के आरम्भ में समाप्त हो जाता है।” बालक भावी जीवन में क्या बनेगा, इसका निर्णय बहुत कुछ किशोरावस्था में ही हो जाता है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं, “किशोरावस्था में मानसिक विकास उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है।”

Answered by ItzUnic0rns
54

 \huge\boxed{\underline{\mathcal{\red{A}\green{N}\pink{S}\orange{W}\blue{E}\pink{R}}}}

  • Stan तूफान और तनाव ’शब्द को 1904 में लिखी गई किशोरावस्था में जी।
  • स्टेनली हॉल द्वारा गढ़ा गया था।
  • हॉल ने इस शब्द का इस्तेमाल किया क्योंकि वह किशोरावस्था को बचपन से वयस्कता में संक्रमण के दौरान होने वाली अपरिहार्य उथल-पुथल के काल के रूप में देखता था।

Similar questions