कुशल नायक में कौन कौन से गुण होने चाहिए ? this question is of Hindi not History.
Answers
Answered by
3
एक नायक में ये मुख्य गुण होने चाहिए:-
1) कुशल नेतृत्व: एक नायक में कुशल नेतृत्व करने की और बाकी सब को सही राह दिखाने की क्षमता होनी चाहिए, इसके बगैर एक नायक और सब का मुखिया नहीं बन सकता।
2) विनम्र ऐवं शान्त स्वभाव: एक नायक का स्वभाव सबके साथ विनम्र और शान्त होने चाहिए ताकी चाहे हालात कैसे भी हो वह हर मुसीबत का हल आराम से निकाल सेक और अपने लोगों को भी शान्त कर सके।
3) समझदार: यह गुण तो किसी भी नायक के लिए अति आवश्यक है और इसके बिना नायक किसी भी परिस्थिती में खुद को लायक साबित नहीं कर सकता।
Answered by
9
Answer:
कुशल नेतृत्व के लिए निम्नलिखित गुणों का होना बहुत आवश्यक है:
उसमे सहनशीलता बहुत अधिक होनी चाहिए। नेतृत्व करने वाले व्यक्ति की बौद्धिक शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए। नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को अपने लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके हिसाब से अपनी नीतियों को ढालना चाहिए
Similar questions