Hindi, asked by mpatel190500, 10 hours ago

कुशल सम्भाषण के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए​

Answers

Answered by uy6953751
0

Explanation:

कुशल संभाषण के लिए दर्शकों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जिससे जिस कहानियां कविता को हम प्रस्तुत करते हैं उस पर दर्शकों को रुचि लगनी चाहिए वह ऐसी कहानी व कविता सुनाना चाहिए जिससे लोग का ध्यान अपनी और आकर्षित हो जाए

Answered by shishir303
0

एक कुशल संभाषण के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है...

  • एक कुशल संभाषण दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच होने वाला समाचार है, इसलिए व्यक्तियों के बीच जो भी बातचीत हो वो सरल एवं सुबोध भाषा में हो।
  • कुशल संभाषण के लिए होने वाला वार्तालाप सरस और सुरुचिपूर्ण होना चाहिए।
  • कुशल संभाषण में भाषा वो ही प्रयोग की जानी चाहिए जो वक्ता और श्रोता दोनों के अनुकूल हो। यदि वक्ता कुछ बोलेगा और श्रोता कुछ समझ नही पायेगा तो संभाषण का उद्देश्य पूर्ण नही होगा।
  • एक कुशल संभाषण के लिए आवश्यक है कि दोनों पक्ष संभाषण करने में कुशल हों। यदि एक पक्ष कुछ बोलता है तो उसका प्रत्युत्तर सही समय पर प्राप्त हो ताकि संभाषण जारी सके।

#SPJ3

Similar questions