Hindi, asked by ramsmedicine, 4 months ago

किशन भैया ने दादी माँ के देहांत की सूचना पत्र द्वारा लेखक को दी। *

गलत
सही

chapter name दादी माँ
class 7th

Answers

Answered by shishir303
0

► सही

किशन भैया ने दादी माँ के देहांत की सूचना लेखक को पत्र द्वारा दी थी।

लेखक ‘शिवप्रसाद सिंह’ ने अपनी संस्मरण ‘दादी माँ’ यह लिखा है कि किशन भैया का पत्र पाकर ही लेखक को दादी माँ के देहांत की सूचना मिली थी। किशन भैया का पत्र पाकर लेखक को अपने बचपन के दिनों की याद आई और अपनी स्नेह शील दादी की स्मृति जीवित हो उठी, जो बेहद दयालु किस्म की महिला थीं और बचपन में लेखक का बहुत ध्यान रखती थीं। दादी अपने स्नेह शील स्वभाव के कारण अपने गाँव में बेहद लोकप्रिय थीं। लेखक ने दादी माँ के साथ बिताए गए अपने जीवन के अविस्मरणीय संस्मरणों का वर्णन ‘दादी माँ’ पाठ में किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

दादी माँ की क्रियाकलापों से उसका क्या भाव झलकता था ?

https://brainly.in/question/24085289

..........................................................................................................................................

दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गयी थी?  

https://brainly.in/question/327444  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions