क) शरद ऋतु का प्रातःकाल कैसा होता है?
ख) उपर्युक्त काव्यांश के शीर्षक एवं कवि का नाम लिखिए।
म) कवि के अनुसार 'शरद' कहाँ और किस प्रकार पहुँचा?
Answers
Answered by
0
Answer:
शरद ऋतु भारत की प्रमुख 4 ऋतुओं में से एक ऋतु है। वर्षा ऋतु के पश्चात् जब मानूसन पवनें लौटती हैं तो देश के उत्तरी पश्चिमी भाग में तापमान तेज़ीसे कम होने लगता है। इस समय जलप्लावित भूमि तथा तीव्र तापमान के कारण वायु की आर्द्रता इतनी अधिक बढ़ जाती है कि लोगों को असहनीय उमस का सामना करना पड़ता है।
2 nd no i dont know
कवि के अनुसार 'शरद' पुलों को पार करके अपनी नई चमकीली साईकिल पर घंटी बजाते हुए आया। उसने चमकीले इशारों द्वारा पतंग उड़ाने वाले बच्चों को अपने पास बुलाया और आकाश को इतना मुलायम बना दिया कि उनकी पतंग आकाश में ऊँचा उठ सके। यहाँ पर कवि ने 'शरद' ऋतु का मानवीकरण करके वर्णन किया है।
Similar questions