Hindi, asked by rajtilak8287, 28 days ago

केशव ने बादशाह अकबर को क्या-क्या हिदायतें दी​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ केशव ने बादशाह अकबर को क्या-क्या हिदायतें दी​ ?

✎... केशव ने बादशाह को यह हिदायत दी कि पत्थर पर छेनी रखकर हथौड़ी से कहाँ वार किया जाता है और छेनी से हथौड़ी द्वारा पत्थरों को कैसे तराशा जाता है। उसने कोयले के टुकड़े से पत्थर पर लकीर खींच कर एक आसान सा नमूना बनाया और बादशाह अकबर से कहा उस नमूने छेनी द्वारा हथोड़ी से वार करने के लिए कहा, जिससे कटाव हो। बादशाह ने ऐसा किया तो ज्यादा गहरा कटाव होने पर केशव ने तुरंत बादशाह को आहिस्ता से मारने की हिदायत दी।

(कहानी - नन्हा फनकार)  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions