Hindi, asked by mouniroy2548gmailcom, 6 months ago

केशव ने जीयो कार्निस पर हाथ रखा दोनों चिड़िया उड़ गई ऐसा क्यों ​

Answers

Answered by saransrini03
0

केशव के घर में एक पक्षी ने कंगनी के ठीक ऊपर अंडे दिए थे। केशव और उसकी बहन श्यामा दोनों ही उस चिड़िया को गौर से देखते थे, जैसे वह आगे-पीछे उड़ रही हो। हर सुबह सबसे पहले, दोनों आते और कंगनी के सामने खड़े होते, अपनी आँखें मलते, मुश्किल से जागते। दो पक्षियों को देखकर उन्हें जो आनंद मिला, वह इतना अधिक था कि वे दूध और जलेबी के आनंद को भी भूल गए। उनके मन में कई सवाल उठ रहे थे: अंडे कितने बड़े थे! वे किस रंग के थे? कितने! उन्होंने क्या खाया! उनमें से चूजे कैसे निकलेंगे? कैसा घोंसला है! लेकिन उनके सवालों का जवाब देने के लिए आसपास कोई नहीं था। माँ के पास घर के कामों के लिए और बाबूजी के पास किताबों से समय नहीं था। दोनों बच्चों को एक-दूसरे से पूछकर और जवाब देकर खुद को तसल्ली देनी पड़ी।

Similar questions