) 'केशवार्जुन' किस समास-भेद से जुड़ा है ?
Answers
सही उत्तर है...
➲ द्वंद्व समास
केशवार्जुन का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
केशवार्जुन ➲ केशव एवं अर्जुन
समास भेद : द्वंद्व समास
✎... द्वंद्व समास में दोनो पद प्रधान होते है, और इन पदों के समासिक विग्रह में ‘और’, ’तथा’, ’या’, ‘एवं’ जैसे योजक लगाये जातें हैं। दोनों पद या एक-दूसरे का पूरक अर्थ लिये हो सकते हैं, या एक-दूसरे का विरोधाभासी अर्थ भी लिये हो सकते हैं।
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
समास के छः भेद होते हैं...
• अव्ययीभाव समास
• तत्पुरुष समास
• कर्मधारण्य समास
• द्विगु समास
• द्वंद्व समास
• बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कृष्णा अर्जुन में कौन सा समास है
https://brainly.in/question/30622825
द्वंद्व समास के बीस उदाहरण दीजिये।
https://brainly.in/question/10432137
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- 'केशवार्जुन' किस समास-भेद से जुड़ा है ?
उतर :- द्वन्द्व समास l
व्याख्या :-
- केशवार्जुन का समास विग्रह = केशव एवं अर्जुन l
हम जानते है कि,
द्वन्द्व समास :- जिस समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान हों या दोनों पद सामान हों एवं दोंनों पदों को मिलाते समय ‘और’, ‘अथवा’, ‘या’, ‘एवं’ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है ।
जैसे :-
- पाप - पुण्य = पाप और पुण्य l
- खरा - खोटा = खरा या खोटा l
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300