Hindi, asked by Bsahiner2186, 11 months ago

केशवदास किस काल के कवि हैं ? उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by VanditaNegi
0

Explanation:

केशव अथवा केशवदास (अंग्रेज़ी:Keshavdas, जन्म: 1555 ई. - मृत्यु: 1617 ई.) हिन्दी के प्रसिद्ध रीतिकालीन कवि थे, जिनका समय भक्ति काल के अंतर्गत पड़ता है, पर जो अपनी रचना में पूर्णत: शास्त्रीय तथा रीतिबद्ध हैं।

कविप्रिया and विज्ञानगीता

Answered by mithu456
0

Answer:Answer:केशवदास रीति काल के कवि थे उनकी रचना का नाम

नखशिख, छंदमाला,

 व्याख्या:उनका जन्म 1555ई में जिझौतिया ब्राह्मण कुल में हुआ था। इनके पिता का नाम काशीराम था जो ओड़छानरेश मधुकरशाह के विशेष स्नेहभाजन थे।

 हिन्दी साहित्य के रीतिकाल की कवि-त्रयी के एक प्रमुख स्तंभ हैं। वे संस्कृत काव्यशास्त्र का सम्यक् परिचय कराने वाले हिंदी के प्राचीन आचार्य और कवि हैं।

:

Similar questions