Geography, asked by santosh2225, 10 months ago

क्षोभ सीमा किसे कहते हैं?

Answers

Answered by sagarsharma84
0

आपका उत्तर फोटो मे है ।

THANKS FOR HELPING HAND

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

क्षोभ सीमा किसे कहते हैं?

क्षोभ सीमा से तात्पर्य पृथ्वी के वायुमंडल में क्षोभमंडल तथा समताप मंडल को अलग करने वाली पतली परत से कहते हैं। इस पतली परत को ही क्षोक्ष सीमा कहते हैं।

व्याख्या :

क्षोभ सीमा क्षोभमंडल तथा समताप मंडल तो एक दूसरे से अलग करती है। इस परत की मोटाई 1.5 किलोमीटर से 2 किलोमीटर तक होती है।

पृथ्वी का वायुमंडल 7 भागों में बटा होता है जिनमें 5 भाग प्रमुख हैं। ये भाग हैं, क्षोभमंडल, समताप मंडल, ओजोन मंडल, मध्य मंडल और अयान मंडल आदि भाग प्रमुख हैं। क्षोभ सीमा इन्हों मंडलों में से क्षोभमंडल और समताप मंडल को अलग करती है।

Similar questions