Business Studies, asked by Vikashzeus1570, 1 year ago

कोष जुटाने के आंतरिक एवं बाहय स्रोतों में क्या अंतर है? समझाइये।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer :

कोष जुटाने के आंतरिक एवं बाहय स्रोतों में निम्न अंतर है :  

आंतरिक स्रोत :  

  • आंतरिक स्रोत वे होते हैं , जिनका निर्माण व्यवसाय के अंदर ही होता है । जैसे लाभों का पुनर्विनियोग।
  • इस प्रकार के वित्त की व्यवस्था व्यवसायी द्वारा स्वयं कर ली जाती है।  

बाहय स्रोत :  

  • बाहय स्रोत वे होते हैं जो व्यवसाय के बाहर होते हैं । जैसे आपूर्तिकर्ता, ऋण दाता एवं निवेशकों द्वारा दिया गया वित्त।  
  • इस प्रकार के वित्त की व्यवस्था व्यवसाय के स्वामियों की मर्जी से स्वतंत्र होकर स्वेच्छा से की जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

दीर्घष अवधि एवं अल्प अवधि वित्त जुटाने के स्लोतों की सूचो बनाइए।

https://brainly.in/question/12313455

पूर्वाधिकार अंशधारकों को कौन-कौन से पूर्वार्धिकार प्राप्त हैं?

https://brainly.in/question/12313460

Similar questions