Business Studies, asked by singhnaveen7585, 4 months ago

कोषों को जुटाने के प्रमुख स्रोतों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by pratibhabariya9
3

फंडिंग के मुख्य स्रोत रिटेनिंग, डेट कैपिटल और इक्विटी कैपिटल हैं। कंपनियां अपने शेयरधारकों को लाभांश का विस्तार करने या वितरित करने के लिए व्यवसाय संचालन से प्राप्त आय का उपयोग करती हैं।

Answered by franktheruler
0

कोषों को जुटाने के प्रमुख स्रोतों के नाम निम्नलिखित है

कोषों को जुटाने के प्रमुख स्त्रोत दो प्रकार के होते है।

  1. आंतरिक स्त्रोत - आंतरिक स्त्रोत वे होते है जो संगठन में ही जुटाए जाते है। उदाहरण के लिए , बिलों की वसूली की रफ्तार बढ़ाने के लिए, अतिरिक्त स्टॉक को बेचने व लाभों के पुनः विनियोग के द्वारा आंतरिक कोष

जुटाए जाते है।

2.बाह्य स्त्रोत - बाह्य स्त्रोत संगठन से बाहर जुटाए

जाते है जैसे - आपूर्ति कर्ता, ऋण दाता तथा

निवेश कर्ता।

  • बाह्य स्रोतों का उपयोग तब किया जाता है जब बड़ी मात्रा में राशि की आवश्यकता होती है। बाह्य स्त्रोत से पूंज जुटाना आंतरिक स्रोतों की अपेक्षा अधी खर्चीला होता है।
  • बाह्य स्रोतों से पूंजी जुटाने के लिए संपत्तियों को गिरवी रखना पड़ता है।
  • बाह्य स्रोतों के उदाहरण है ऋण पत्रों का निर्गमन , वाणिज्य बैंकों व वित्तीय बैंकों से उधार लेना, सार्वजनिक जमा स्वीकार करना आदि।

#SPJ2

Similar questions