Geography, asked by ameer1327, 11 months ago

कृषि किस प्रकार की क्रिया है?
(क) प्राथमिक
(ख) द्वितीयक
(ग) तृतीयक
(घ) पंचम

Answers

Answered by bhatiamona
7

सही जवाब है..

(क) प्राथमिक  

Explanation:

कृषि कार्य एक प्राथमिक क्षेत्र का कार्य है।

अर्थव्यवस्था को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है। जो हैं... प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र और तृतीयक क्षेत्र।

प्राथमिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को शामिल किया जाता है, जिनमें प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए उत्पादन किया जाता है। उदाहरण के लिए कृषि करना, डेयरी उत्पाद उद्योग, खनिज खनन या अन्य खनन, मत्स्य उद्योग आदि क्रियाएं सब प्राथमिक क्षेत्र की क्रियायें हैं, क्योंकि इनमें सीधे प्राथमिक संसाधनों का उपयोग करके उत्पादन किया जाता है।

अन्य दो क्षेत्रों में द्वितीयक क्षेत्र व तृतीयक क्षेत्र है। द्वितीयक क्षेत्र में नई-नई वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जो कारखानों, छोटे उद्योगों, कुटीर उद्योगों आदि में बनाई जाती है। यह औद्योगिक क्षेत्र से संबंध रखता है।

तृतीयक क्षेत्र सेवा से जुड़ा हुआ क्षेत्र है, इसमें कोई उत्पादन कार्य नहीं किया जाता बल्कि अनेक कार्यों का आपस में सहयोग कर उन कार्यों की गुणवत्ता का विकास किया जाता है और सेवाएं प्रदान की जाती है। जैसे परिवहन, संचार, बैंकिंग, रेलवे, डाकसेवा आदि।

Similar questions