Hindi, asked by priya6136, 11 days ago

कृषि में बारिश का क्या महत्व होता है तर्क सहित अपनी राय लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
7

¿ कृषि में बारिश का क्या महत्व होता है तर्क सहित अपनी राय लिखिए​।

✎... कृषि में बारिश का अपना ही अलग महत्व है। आज सिंचाई से भले ही कितने ही आधुनिकतम और वैकल्पिक साधन विकसित हो गए हों, लेकिन कृषि में बारिश का अलग महत्व रहा है और रहेगा।

जहाँ-जहाँ बारिश अच्छी मात्रा में होती रहती है, वहीं पर कृषि उन्नत और प्रधान रही है। हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की कृषि पूरी तरह बारिश पर निर्भर रही है। यदि कृषि में बारिश का महत्व नहीं होता तो ऐसे क्षेत्र जहाँ पर बारिश ना के बराबर या कम होती है, वहाँ पर भी कृषि उन्नत अवस्था में होती, क्योंकि ऐसी जगहों पर आधुनिकतम साधन तो बहुत विकसित हो गए हैं, और वैकल्पिर सिंचाई के साधन विकसित किये जा सकते हैं। लेकिन फिर भी ऐसी जगहों पर कृषि विकसित नहीं हो पाई, क्योंकि वहां पर पर्याप्त बारिश नहीं होती।

जिस क्षेत्र में कृषि प्रधानता से होती है, वहाँ अगर मौसम में अगर अच्छी बारिश हो जाए तो फसल की बंपर पैदावार होती है, इससे कृषि में बारिश का स्पष्ट महत्व दिखाई पड़ता है। कृषि में बहुत सी फसलें ऐसी है जो बारिश को ध्यान में रखकर ही हो जाती हैं और अच्छी बारिश होने पर ही विकसित हो पाती हैं। सिंचाई के साधन दूरदराज इलाकों और हर जगह नहीं पहुंचाई जा सकते, ना ही उपलब्ध कराए जा सकते हैं। लेकिन बारिश आसानी से उपलब्ध हो जाती है, इसलिए कृषि में भारत का अपना महत्व है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nakulvashist5
0

Answer:

dieidi8eid is theiiiy8f8yugig

Similar questions