कृषि में हजारों के उपयोग से लाभ बताइए
Answers
Answer:
पौध पोषण पौध पोषण के लिए बाजार से खरीदे गए नत्रजन, फास्फोरस और पोटाशयुक्त उर्वरक उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन फसल को जितनी मात्रा में रासायनिक उर्वरक दिया जाता है, उसका 33-38 प्रतिशत ही पौधों को मिल पाता है। बाकी का सिंचाई जल के साथ नाइट्रेट्स के रूप में रिसकर या कम नमी की अवस्था में गैस के रूप में वातावरण में चला जाता है। इसी तरह फास्फोरस का 20 प्रतिशत एवं पोटाश का 40 से 50 प्रतिशत अंश ही उस फसल को मिल पाता है। फास्फोरस का 80 प्रतिशत अंश तक काली चिकनी मिट्टी के कणों के साथ बँधकर पौधों को मिल नहीं पाता है।
hope it help uh♥
पौध पोषण पौध पोषण के लिए बाजार से खरीदे गए नत्रजन, फास्फोरस और पोटाशयुक्त उर्वरक उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन फसल को जितनी मात्रा में रासायनिक उर्वरक दिया जाता है, उसका 33-38 प्रतिशत ही पौधों को मिल पाता है।
__________________________
ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘꜱ ʏᴏᴜ! ✨
ᴍᴀʀᴋ ɪᴛ ᴀꜱ ʙʀɪʟʟɪᴀɴᴛ ᴀɴꜱᴡᴇʀ! ☃️
__________________________