Social Sciences, asked by sohansharma943, 6 months ago

कृषि में जुताई परंपरागत विधि कौन सी है​

Answers

Answered by shishir303
4

कृषि में जुताई की परंपरागत विधि में हल और बैलों सहायता से की जाने वाली विधि है।

हल और बैलों की सहायता से की जाने वाली खेतों की जुताई की विधि बेहद प्राचीन और परंपरागत रही है। जब से मानव में कृषि करना आरंभ किया वो खेतों की जुताई के लिये हल और बैलो का ही प्रयोग करता रहा है।

हल एक तरह का औजार होता है, जो कुदालनुमा होता है। इस औजार ऊपरी डंडेनुमा सिरे को एक या दो बैलों के कंधे पर रख दिया जाता है, जो बैलों के कूबड़ में फंस जाता है। कुदालनुमा भाग नीचे भूमि पर रखा होता है। किसान बैलों को हांकता है और बैल आगे बढ़ते जातें है, जिसे वो हल भी खिसकता जाता है। किसान पिछले हिस्से को पकड़े रहता है, जिससे कुदालनुमा निचले से हिस्से भूमि की जुताई होती जाती है।

हालांकि आधुनिक समय में खेती की जुताई आधुनिक विधियों से की जाने लगी है, जिसमें ट्रैक्टर आदि प्रमुख हैं। आज कल के आधुनिक किसान बड़े-बड़े खेतों की जुताई ट्रैक्टर से करते हैं। ट्रैक्टर से जुताई का कार्य बहुत जल्दी हो जाता है, जबकि हल और बैलों से खेतों की जुताई करने में बहुत अधिक समय लगता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by chandasharma4470
0

Answer:

baal aur tractor

Explanation:

,,,

Similar questions