Political Science, asked by adsf8962, 1 year ago

कृषि में कार्यशील पूँजी का क्या अर्थ है ?

Answers

Answered by shuaibMalik
0

Explanation:

व्यवसाय के संचालन से सम्बन्धित दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं कोपूरा करने के लिए कुछ सम्पत्तियों की आवश्यकता होती है। इन सम्पत्तियों मेंरोकड़, प्राप्त विपत्र, विनियोग, कच्चा माल, निर्मित माल एवं अल्पकालीन ऋणआदि को सम्मिलित किया जाता है। इन सम्पत्तियों में विनियोजित पूंजी कोकार्यशील पूंजी कहते हैं। कार्यशील पूंजी व्यवसाय के दिन-प्रतिदिन के आवश्यकताओंकी पूर्ति एवं प्रगति हेतु स्थिर सम्पत्तियों के लिए आवश्यक पूंजी के साथ-साथचालू सम्पत्तियों के लिए भी पर्याप्त पूंजी की व्यवस्था करती है। किसी भी कोषकी प्राप्ति जो चालू सम्पत्तियों को बढ़ाता है। उस कोष को कार्यशील पूॅंजी कीसंज्ञा दी जाती है।

Similar questions