Hindi, asked by kroshnamishra, 5 months ago

कृष्णा अर्जुन में कौन सा समास है​

Answers

Answered by shishir303
2

कृष्णा-अर्जुन में समास और उसका भेद इस प्रकार है।

कृष्णा-अर्जुन ► कृष्णा और अर्जुन

समास भेद ► द्वंद्व समास

व्याख्या:

द्वंद्व समास में दोनो पद प्रधान होते है, और इन पदों के समासिक विग्रह में ‘और’, ’तथा’, ’या’, ‘एवं’ जैसे योजक लगाये जातें हैं।

दोनों पद या एक-दूसरे का पूरक अर्थ लिये हो सकते हैं, या एक-दूसरे का विरोधाभासी अर्थ भी लिये हो सकते हैं।

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।

समास के छः भेद होते हैं...  

• अव्ययीभाव समास  

• तत्पुरुष समास  

• कर्मधारण्य समास  

• द्विगु समास  

• द्वंद्व समास  

• बहुव्रीहि समास

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

द्वंद्व समास के बीस उदाहरण दीजिये।

https://brainly.in/question/10432137

.............................................................................................................................................

निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए—  

चौराहा,कमल नयन,पीतांबर, दृष्टि हीन,माता -पिता, पेट भर ,यथाशक्ति, पुरुषोत्तम, राजकुमार, लाल मिर्च, नीलकंठ, रात-दिन, महात्मा, त्रिकोण एवं भयाकुल ।  

https://brainly.in/question/17676218

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions