Hindi, asked by bhawsinghgordhan, 1 month ago

कृष्ण की बांसुरी की आवाज सुनकर सभी की क्या प्रतिक्रिया थी?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- कृष्ण की बांसुरी की आवाज सुनकर सभी की क्या प्रतिक्रिया थी ?

उतर :-

लेखक रसखान द्वारा लिखित 'सवैये' पाठ में उन्होंने श्रीकृष्ण की ब्रजभूमि बारे में लिखा है l कवि श्रीकृष्ण का अनन्य भक्त है। अपने आराध्य से जुड़ी वस्तुएँ उसे शांति और आनंद की अनुभूति कराती है ।

व्याख्या :-

श्रीकृष्ण की मुरली की ध्वनि मादक तथा मधुर है जो सुनने में अत्यंत कर्णप्रिय लगती है । इसके अलावा श्रीकृष्ण की मुस्कान ब्रजवासियों तथा गोपियों को विवश कर देती है । गोपियाँ श्रीकृष्ण के सौंदर्य पर मोहित हैं । श्रीकृष्ण के गाए गए गोधन को भी वह अनसुना कर देंगी पर श्रीकृष्ण की मादक मुस्कान देखकर वे अपने आपको संभाल नहीं पाएँगी । वे श्रीकृष्ण की उस मुस्कान के आगे स्वयं को विवश पाती हैं तथा उनकी ओर खिंची चली जाती हैं ।

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

https://brainly.in/question/38656974

मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह

उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...

https://brainly.in/question/38667606

Answered by shishir303
0

✎... कृष्ण की बाँसुरी की धुन को सुनकर सभी की प्रतिक्रिया अद्भुत होती थी। कृष्ण की बाँसुरी की धुन को सुनकर सब के पाँव थम जाते हैं। सब मंत्रमुग्ध होकर कृष्ण की बाँसुरी की धुन को सुनने में मग्न हो जाते हैं और आनंदित होते हैं।

गोपियों के लेकर समस्त ब्रजवासी और यहाँ तक कि पशु-पक्षी तक उनकी बाँसुरी की धुन पर मंत्र-मुग्ध हो उठते है। जब भी कृष्ण की बाँसुरी की धुन सुनने का अवसर मिलता तो सब चाहते कि कृष्ण अपनी बाँसुरी निरंतर बजाते रहें और वे आनंदित होते रहें। गोपियां तो कृष्ण की बाँसुरी की धुन पर मनमोहित हो जाती थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मुरली श्रीकृष्ण से निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करवाती है-

बासुरी बजाते समय कृष्णकी छवि किस प्रकार होजाती है-*

https://brainly.in/question/25785494

श्री कृष्ण की झूलती हुई लटें कैसी लग रही है?

https://brainly.in/question/33568987

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions