Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

कृष्ण की चाकरी करने से मीराबाई को कौन -कौन से तीन लाभ मिलेंगे?​

Answers

Answered by anitasingh0955
40

Answer:

१. कृष्ण की चाकरी करने से मीरा को कृष्ण के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे।

मीरा बाई श्याम की चाकरी इसलिए करना चाहती है क्योंकि मीराबाई श्री कृष्ण की सेविका बनकर उनके आसपास रहना चाहती है और उनके बार-बार दर्शन करना चाहती हैं। सेवक सदा अपने स्वामी के आसपास रहता है मीराबाई श्री कृष्ण के आसपास रहकर उनकी लीला का गुणगान करना चाहती हैं। वह श्रीकृष्ण की सेवा में उनके दर्शन और नामस्मरण को पाना चाहती हैं। मीराबाई श्री कृष्ण की सेविका बनकर भक्ति रूपी धन दौलत को पर्याप्त करना चाहती है।

Explanation:

hope it will help you....

Answered by bhatiamona
4

कृष्ण की चाकरी करने से मीराबाई को कौन -कौन से तीन लाभ मिलेंगे?

कृष्ण की चाकरी के मीराबाई को अनेक लाभ प्राप्त होंगे इनमें से तीन लाभ इस प्रकार हैं :

  • मीराबाई का कहना है कि श्रीकृष्ण के यहाँ चाकरी करने से उन्हें रोज श्री कृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ करेगा। इस तरह रोज श्री कृष्ण के दर्शन कर सकेंगी।
  • श्री कृष्ण के यहां चाकरी करने से उन्हें श्रीकृष्ण की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा और वह अपनी खुशी-खुशी श्री कृष्ण की सेवा कर सकेंगी, जो उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नही है।
  • श्री कृष्ण के यहाँ चाकरी करने से उन्हें महलों के समान जागीर प्राप्त हो जाएगी। श्री कृष्ण की सेवा करना ही उनके लिए किसी जागीर से कम नहीं है। जो सच्चा आनंद उन्हें श्री कृष्ण के यहां रहकर प्राप्त होगा, उसके आगे वह राजमहल के सुखों को त्यागने को तैयार हैं।
  • इस तरह मीराबाई भक्ति भाव में श्रीकृष्ण के यहां चाकरी करने के लिए तैयार हैं। ये उनके भक्ति भाव की चरम सीमा है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

सत्य/ असत्य लिखिए -

(i) मीरा के गुरु नरेश मेहता थे।

https://brainly.in/question/38643348

मीरा बाई का विवाह कब व किसके साथ सम्पन्न हुआ​ ?

https://brainly.in/question/49056003

Similar questions