Hindi, asked by rishisharma32427, 1 month ago

कृष्ण के किस कार्य को गोपियां अन्याय बता रही है?
class 10 chapter 1 ncert ​

Answers

Answered by saminashekh11
2

Answer:

गोपियों ने यह क्यों कहा कि हरि अब राजनीति पढ़ आए हैं? क्या आपको गोपियों के इस कथन का विस्तार समकालीन राजनीति में नज़र आता है, स्पष्ट कीजिए।

उत्तर:

‘हरि अब राजनीति पढ़ आए हैं।’ गोपियों ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कृष्ण ने उनके निष्छल प्रेम के बदले योग संदेश भिजवाकर उनके साथ अन्याय किया है और प्रेम की मर्यादा भंग की है।

गोपियों के इस कथन का विस्तार समकालीन राजनीति में पूरी तरह से नजर आता है। आज राजनीति को छल-कपट, प्रपंच, झूठ, फरेब, धोखाधड़ी, छीना-झपटी आदि का दूसरा नाम माना जाने लगा है। इन कार्यों में जो जितना निपुण है, वह उतना ही बड़ा नेता कहलाता है। इस तरह की राजनीति में धर्म, कर्तव्य, विश्वास, ईमानदारी, सदाचार जैसे मूल्यों के लिए कोई जगह नहीं है। जिस तरह गोपियों को कृष्ण को राजधर्म की याद दिलानी पड़ी, उसी तरह आज के नेता भी अपना राजधर्म पूर्णतया विस्मृत कर चुके हैं।

Hope this answer help you....

Answered by pranjalkushwaha297
6

Answer:

श्रीकृष्ण तब तो गोपियों को बहुत अधिक प्रेम करते थे जब ब्रज क्षेत्र में रहते थे लेकिन गोपियों को प्रतीत होता था कि मथुरा जा कर राजा बन जाने के पश्चात् उनका व्यवहार बदल गया था। उन्होंने वहाँ से उद्‌धव के माध्यम से योग-संदेश भिजवा कर अन्याय और अत्याचारपूर्ण कार्य किया था।

Explanation:

please mark me as brainliest ans

Similar questions