Hindi, asked by gulamquadir999, 1 month ago

कृष्ण के कमर पर क्या शोभा मान है​

Answers

Answered by priyakumari58
2

Answer:

murali shobha maan hai Krishna me kamer per

Answered by shishir303
0

कृष्ण के कमर पर क्या शोभायमान है​?

श्रीकृष्ण ने कमर में कमरबंद शोभायमान है।

व्याख्या :

श्रीकृष्ण की कमर में कमरबंद शोभायमान है। कमरबंद एक आभूषण होता है, जो कमर में बांधा जाता है।

श्री कृष्ण के पैरों में पड़ी हुई पायल मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रही है और उनके कमर में पड़ा हुआ कमरबंद भी मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रहा है। श्री कृष्ण के सांवले सलोने शरीर पर पीले रंग के जो वस्तु सुशोभित हैं और उनके गले में जो बनवाला पड़ी हुई है, उससे उनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक प्रतीत हो रहा है। इन सब आभूषणों से कृष्ण का व्यक्तित्व मनोहरी हो उठा है।

#SPJ2

Learn more...

नंद-नंदन किसे कहा गया है?

(क) उद्धत्र को

(ख) कृष्ण

(ग) यशोदा को

(घ) नंद व

https://brainly.in/question/39089432

श्रीकृष्ण द्वारा पहना हुआ, मधुर ध्वनि करने वाला आभूषण है

(क) नूपुर

(ख) कंगन

(ग) भुजबंध

(घ) किंकिणी।

https://brainly.in/question/13041002

Similar questions