Hindi, asked by tushiroy2006, 1 month ago

कृष्ण के लिए इनका त्याग किया है मीराने- ( pls give answer in Hindi) ​

Answers

Answered by IxIitzurshizukaIxI
3

मान्यता, वृंदावन की गोपी थीं मीरा

मान्यता है कि मीरा पूर्व-जन्म में वृंदावन की एक गोपी थीं और उन दिनों वह राधा की सहेली थीं। वे मन ही मन भगवान श्रीकृष्ण से प्रेम करती थीं। गोप से विवाह होने के बाद भी उनका लगाव श्रीकृष्ण के प्रति कम न हुआ और कृष्ण से मिलने की तड़प में ही उन्होंने प्राण त्याग दिए।

Answered by XxMissMoonxX
0

Explanation:

मीराबाई ने लोक लज्जा और परंपरा को त्याग कर अनूठा प्रेम और भक्ति का परिचय दिया। विवाह के दस बरस बाद उनके पति का देहांत हो गया। मीराबाई के कृष्ण प्रेम को देखते हुए लोक लाज की वजह से मीराबाई के ससुराल वालों ने उन्हें मारने के लिए कई चालें चली पर सब विफल रहीं। ... एक अच्छा खासा राजपाट होने के बाद भी मीराबाई वैरागी बनी रहीं।

Similar questions