कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है ?
Answers
Answered by
87
Explanation:
Answer:गोपियों ने कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को हारिल पक्षी के उदाहरण के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। वे अपनों को हारिल पक्षी व श्रीकृष्ण को लकड़ी की भाँति बताया है।
Answered by
27
Answer:
गोपियों ने कृष्ण के प्रति अपनी अनन्य भक्ति की अभिव्यक्ति निम्नलिखित रूपों में करती हैं
1.वे अपनी स्थिति गुड़ से चिपटी चींटियों जैसी पाती हैं जो किसी भी दशा में कृष्ण प्रेम से दूर नहीं रह सकती हैं।
2.वे श्रीकृष्ण को हारिल की लकड़ी के समान मानती हैं।
3.वे श्रीकृष्ण के प्रति मन-कर्म और वचन से समर्पित हैं।
4.वे सोते-जागते, दिन-रात कृष्ण का जाप करती हैं।
5.उन्हें कृष्ण प्रेम के आगे योग संदेश कड़वी ककड़ी जैसा लगता है।
Similar questions