Hindi, asked by bireshbhaskar80, 4 months ago

कृष्ण के प्रति मीरा का प्रेम किस प्रकार का है स्पष्ट करते हुए लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
34

Explanation:

माधुर्य भाव की भक्ति के अंतर्गत भक्त और भगवान में प्रेम का संबंध होता है। मीराँबाई श्री कृष्ण के प्रेम में डूबी हुई हैं। उन्हें वे प्रायः गिरधर, साँवरा या प्रीतम के नाम से पुकारती हैं। उनके समूचे काव्य में इस प्रेम की अभिव्यक्ति अनेक प्रकार से हुई है।

Answered by shishir303
3

कृष्ण के प्रति मीरा का प्रेम भक्ति और प्रेम का मिश्रण है।

व्याख्या :

मीरा का कृष्ण के प्रति प्रेम ऐसा है जिसमें प्रेम भी है, और भक्ति भी है। उनका प्रेम प्रेम और भक्ति का मिश्रण है। मीराबाई कृष्ण को अपना प्रियतम मानती थीं। उन्होंने बचपन से ही कृष्ण को अपना पति स्वीकार कर लिया था। भले ही उनकी शादी राजघराने में हो गई। लेकिन वह कृष्ण को ही मन ही मन अपना पति मानती रहीं। अपने भौतिक जीवन के पति की मृत्यु के बाद उन्होंने कृष्ण के प्रति अपने को पूरी तरह समर्पित कर दिया और अपनी प्रेम भरी भक्ति भावना को प्रकट करना आरंभ कर दिया। उन्होंने अपने प्रेम में भक्ति रस घोलते हुए अपने प्रेम को भक्तिमय बना दिया।

Similar questions