Hindi, asked by chndravati6, 8 months ago

कृष्ण का समीप्य पाने के लिए कवि क्या कामना करता है​

Answers

Answered by rakesh112394
10

Answer:

Explanation:

कवि श्रीकृष्ण का सान्निध्य पाने के लिए नाना प्रकार की सुख-सुविधाएँ त्यागने को तैयार है। वह तीनों लोकों के साम्राज्य का सुख, आठों सिद्धियों तथा नौ निधियों के वैभव तथा करोड़ों सोने के महलों का सुख त्यागने को तैयार हैं।

कवि को कृष्ण और उनसे जुड़ी हर वस्तु से विशेष लगाव है। उन वस्तुओं से कृष्ण की यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसी वस्तुओं को देखने, छूने से कवि को कृष्ण की निकटता का अनुभव होता है , इसलिए वह ब्रज के वन-बाग और तालाब देखना चाहता है।

काव्यांश से कवि के बारे में पता चलता है कि वे श्री कृष्ण के अनन्य भक्त हैं और कृष्ण से जुड़ी प्रत्येक वस्तु उन्हें कृष्ण की समीपता का अहसास कराती हैं |

Answered by deepanshukumardiwaka
2

कवि कृष्ण की भक्ति पाने के लिए मनुष्य रुप में ग्वाला, पशु रूप में गाय, पर्वत के रुप में गोवर्धन तथा वृक्ष के रुप में कदंब बनना चाहते हैं।

Similar questions