Hindi, asked by Enakashi2229, 10 months ago

कृष्णा के वियोग में गोपियों की कैसी दशा हो गई है ? उनसे मिलने की आशा उन्हें किस प्रकार की शक्ति से रही है

Answers

Answered by ramnareshsahu2181
22

Explanation:

कृष्ण के वियोग में गोपियां उनके मनमोहक कृष्ण की बांसुरी में डूब गई हैं और ना ही उसे उन्हें सुबह और शाम दिखाई दे रही है बल्कि कृष्ण के अलावा और कुछ नहीं दिखाई दे रहा है कृष्ण को दौड़ते दौड़ते गोपियों के आंखों में आंसू आ जाते हैं और उनकी पलक भी नहीं जा सकती है इसके पश्चात और उन्हें कृष्ण की बांसुरी के और प्रेम के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा और उनकी तरफ भागी चली आ रही है !

Answered by kartiksatyarthi6362
8

Answer:

उद्धव तुम यहाँ से चले जाओ। तुम गलती से ब्रज में आ गए हो। तुम योग की बात कर रहे हो तुम्हे जरा भी लज्जा नही आती। तुम इतने चतुर हो गए हो की उचित-अनुचित का तुम्हे ज्ञान ही नही। अपने निर्गुण ब्रह्म का राग अलापना बंद करो। अरे जो है ही नही वही निर्गुण है। जिसमे कोई गुण नहीं है जिसमे कोई रस नहीं है। वो क्या ख़ाक दिखेगा।

Similar questions