Hindi, asked by PRINCE061206, 4 months ago

कृष्ण ने सुदामा को कैसे लौटाया?



खाली हाथ

धन दौलत देकर

राजपाट का एक अंश देकर​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कृष्ण ने सुदामा को कैसे लौटाया ?

इसका सही जवाब है,

खाली हाथ

व्याख्या :

कृष्ण सुदामा को खाली हाथ लौटाया था। यद्यपि वास्तव में उन्होंने सुदामा को खाली हाथ नहीं लौटाया था, क्योंकि जब सुदामा अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी झोपड़ी की जगह धन दौलत और वैभव से परिपूर्ण महल बन गया है। इस तरह कृष्ण ने सुदामा की सहायता की।

कृष्ण और सुदामा दोनों बचपन के मित्र थे। कृष्ण द्वारका के राजा बन गए और सुदामा बेहद गरीब परिस्थिति में रह रहे थे। तब उनकी पत्नी ने उनको सुझाव दिया कि वे कृष्ण के पास जाकर उनसे मदद मांगे तो कृष्ण उनकी मदद अवश्य करेंगे। इसी आस में में कृष्ण के पास गए थे लेकिन कृष्ण ने उन्हें वहां से आवभगत का खाली हाथ लौटा दिया। इससे सुदामा बेहद निराश में थे लेकिन घर आकर उन्हें पता चला कि कृष्ण ने उनकी मदद करने के लिए पहले ही सारा प्रबंध कर दिया था।

Similar questions