कृष्ण और राधा का विवाह क्यों नहीं हुआ ?
Answers
Explanation:
कृष्णा और राधा का विवाह इसलिए नहीं हुआ क्योंकि राधा के पिता जी राधा जी का विवाह करने और करवाने की इच्छा थी और उन्होंने कहीं और राधा जी का विवाह करवा दिया इसलिए श्री कृष्णा और राधा का विवाह नहीं हुआ लेकिन फिर भी पूरे संसार में राधा और कृष्ण जी को पति पत्नी माना जाता है अगर सच्चा प्रेम का अंजाम विवाह होता तो रुकमणी के जगह राधाकृष्णन होता जब जहां विधाता तो अपने प्रेम के लिए तरसना पराग तड़पना पड़ा और रोना पड़ा और यहां तक की प्रतीक्षा करना पड़ा तो हम तो एक इंसान है और यह बात खुद भगवान से किसने कहा है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी प्रेम किया है राधा से इसलिए उसी ने यह कहा है और उन्होंने एक और बात कहा है कि आप अगर किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें स्वतंत्र छोड़ दीजिए जब स्वार्थ हट जाएगा तो खुद भगवान मिलवा देंगे आप दोनों प्रेम को तब तक प्रेम करे दिल से प्रेम सच्चा होगा तो खुद ही मिल जाएगा हमारी किसी ने यह कहा है क्योंकि उन्होंने भी इस घड़ी को पार किया है इस मुश्किल घड़ी को उन्होंने भी प्रेम किया है राधा से परंतु राधाके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी राधा श्री कृष्ण से विवाह करें इसलिए राधा के विवाह किसी और के साथ उनके पिताजी ने करवा दिया परंतु फिर भी पूरे संसार में राधा कृष्ण के नाम से जाना जाता है रुक्मणी कृष्ण राधा कृष्ण के नाम से जाना करते है इसी बात से एक और प्रेम से बोलो राधे राधे
Hope it help you ✌✌✌Radha Krishna