Hindi, asked by vaishnavi8517, 4 months ago

' कृष्णसर्प ' का समास विग्रह कर समास का नाम बताइए ।
( अ ) कृष्ण और सर्प - द्वंद्व समास
( ब ) कृष्ण के लिए सर्प - तत्पुरुष समास
( स ) कृष्ण है जो सर्प - कर्मधारय समास
( द ) कृष्ण रूपी सर्प - कर्मधारय समास

Answers

Answered by swara1581
5

Answer:

option 4 is correct

कृष्ण रूपी सर्प - करामधरय समास

Answered by tripathiakshita48
0

कर्मधारय समास - कृष्णसर्प शब्द में कर्मधारय समास समाहित है।

कर्मधारय सम कृष्णसर्प में सम के लिए उपवाक्य विशेषण है।

समास एक्रोनिम के लिए अरबी है। जब दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर एक शब्द बनाया जाता है तो समास बनता है। चार अलग-अलग प्रकार के समास होते हैं।

1. अव्ययीभाव

2. तत्पुरुष

3. बहुव्रीहि

4. द्वन्द्व

(1) अव्ययीभाव समास- वहाँ" ऐसे श्लोक में है जहाँ पिछले पद की प्रधानता होती है या श्लोक की शुरुआत एक अटूट पद से होती है।

(2)तत्पुरुष समास- इस पद का अर्थ है कि एक पद्य में तत्पुरुष समास है जिसमें उत्तरपद प्रधान शब्द है।

तत्पुरुष समास की दो मुख्य श्रेणियां हैं -

व्यधिकरण तत्पुरुष समास

समानिधकरण तत्पुरुष

(3) कर्मधारय समास - तत्पुरुष समास है जिसमें विशेषण और उपमा एक दूसरे से संबंधित होते हैं।

(4) द्विगु समास - द्विगु समास का प्रयोग तब किया जाता है जब पहला पद संख्यात्मक होता है। तत्पुरुष समास का भेद यह है।

(5) बहुव्रीहि समास- जहाँ दो या दो से अधिक शब्द किसी अन्य पद की ओर संकेत करते हैं।

For more such questions on समास: https://brainly.in/question/22854501

#SPJ3

Similar questions