Science, asked by jain2133, 1 month ago

कृषि पद्धतियों को सही क्रम में सूचीबद्ध करें, बीजों के भंडारण के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए​

Answers

Answered by PreetVaishnav00
0

पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने मौसम को देखते हुए किसानों को दी गई अपनी सलाह में कहा है कि इन दिनों औसत तापमान 22 डिग्री सेल्यिस है। यह तापमान गेहूं की बुवाई के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। इसमें सबसे पहली बात बीजों के चयन की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि किसान थोड़ी जागरुकता के साथ उन्नत प्रजाति के बीज का इस्तेमाल बुवाई में करें तो उपज को दस फीसद तक बढ़ाया जा सकता है। उत्तर भारत के लिए वैज्ञानिकों द्वारा उपयुक्त बताए गए किस्मों में एचडी 2967, एचडी- 285, डब्ल्यूएच 1105, डीबीडब्ल्यू 17 समेत अन्य किसमें हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि शुष्क इलाकों में एचडी 3047 किस्म की बुवाई सही रहेगी। वहीं ऐसे इलाके जहां का पानी खारा हो वहां केआरएल- 19, केआरएल- 1-4, केआरएल 213 किस्में सही रहेंगी।

Similar questions