क्षार धातुओं के सामान्य भौतिक तथा रासायनिक गुण क्या हैं?
Answers
Answer:
क्षार धातुओं में करनेल बड़े आकार के होते हैं तथा इनमें केवल एक संयोजी इलेक्ट्रॉन होता है। अतः क्षार धातुओं में धात्विक बन्ध दुर्बल होते हैं तथा क्षार धातुएँ कोमल होती हैं। लीथियम सबसे कठोर होता है, चूंकि इसका करनेल सबसे छोटे आकार का होता है।
क्षार धातुओं के सामान्य भौतिक तथा रासायनिक गुण बर्णन किया गया है –
• भौतिक गुण –
1. आयनन एनथ्यालपि – क्षार धातु के बर्ग के ऊपर से नीचे जाने पर उसका एनथ्यालपि घटता है और अबर्ती में उसका एनथ्यालपि न्यूनतम होता है।
2. परमाणु त्रिजा - क्षार धातु के बर्ग के ऊपर से नीचे जाने पर उसका परमाणु त्रिजा का मान बढ़ता है और अबर्ती में उसका परमाणु त्रिजा सर्बाधिक होता है।
3. गलनांक और क्वथनांक - क्षार धातु के बर्ग के ऊपर से नीचे जाने पर उसका गलनांक और क्वथनांक घटता है और क्षार धातु का गलनांक और क्वथनांक बोहोत कम होता है।
• रासायनिक गुण –
I. क्षार धातु हलोजन के प्रति बोहोत अभिक्रियाशील होता है और हलोजन से अभिक्रिया करके आयनिक हैलाइड बनाता है।
2A + X2 ----------> 2M+X – [M=क्षार धातु; X= हैलोजन]
II. बायु की उपस्थिति में क्षार धातु बायु के ऑक्सीजन के साथ बिक्रिया करता है और ऑक्साइड यौग बनाता है, और धातु मलिन हो जाता है
4Li + O2 -----------> 2LiO2