Science, asked by rahulvermaverma023, 6 months ago

क्षार धातु और उनके यौगिक बुनसेन ज्वाला में अभिलक्षणिक रंग प्रदान करते है। समझाइये।
अथवा
क्षार शात और क्षारीय मदा धात की तलना निम्न बिन्दु पर करें
3.​

Answers

Answered by markampunit341
29

Answer:

क्षार धातु और उनके यौगिक बुनसेन ज्वाला में अभिलक्षणिक रंग प्रदान करते है। समझाइये।

Explanation:

Answered by anjumraees
0

Answer:

क्षार शात और क्षारीय मदा धात की तुलना.

description :

क्षार धातु और उनके यौगिक बुनसेन ज्वाला में अभिलक्षणिक रंग प्रदान करते है। इसलिये इन क्षारीय धातुओं तथा इनके यौगिकों को जब बुन्सन ज्वाला में गर्म किया जाता है तो संयोजी कोश का इलेक्ट्रॉन उत्तेजित होकर उच्च ऊर्जा स्तर में चला जाता है। कुछ समय पश्चात् यह इलेक्ट्रॉन अतिरिक्त ऊर्जा को दृश्य प्रकाश के रूप में प्रकीर्णित कर अपनी मूल स्थिति में वापस आ जाता है।

)क्षार शात और क्षारीय मदा धात की तुलना:

क्षारीय मृदा धातुएँ कार्बोनेट जल में विलेय होती है तथा इनकी विलेयता वर्ग में नीचे जाने पर क्रमशः घटती है।

यद्यपि ये CO2 की उपस्थिति में अधिक विलेय होती है।

क्षार धातुओं के सल्फेट (Li2SO4 के अतिरिक्त) ताप स्थायी होते हैं, जबकि क्षारीय मृदा धातुओं के सल्फेट गर्म करने पर अपघटित हो जाते हैं।

Similar questions