क्षारीय मृदा धातुओं के सामान्य अभिलक्षण एवं गुणों में आवर्तिता की विवेचना कीजिए।
Answers
Explanation:
h0ih8g9g97g9ig9ug9ug9ugu9g9g9g9uggi9g
क्षारीय मृदा धातुओं के सामान्य अभिलक्षण एवं गुणों में आवर्तिता की विवेचना किया गया है –
• पर्याय सारणी के बर्ग 2 के तत्व को क्षारीय मृदा धातु कहा जाता है, ये तत्व है – बेरिलियम(Be) ; मैग्नीशियम(Mg) ; कैल्शियम(Ca) ; स्ट्रॉनशीयम(Sr) ; बेरियम(Ba) ; रेडियम(Ra)
• क्षारीय मृदा धातु में एक साधारण सादृश्य है कि इन तत्व के संयोजकता कोश के s- कक्षक में 2 इलेक्ट्रॉन होते है ; इसीलिए इसके यौगिक मुख्यतः आयनिक प्रकृति के होते है।
• इन तत्व के इलेक्ट्रोन विन्यास के साधारण सादृश्य के लिए इनके सामान्य अभिलक्षण एवं गुणों में आवर्तिता परिलक्षित होती है।
• भौतिक धर्म :
1. आयनिक त्रिजा : क्षार धातु के मुकाबले क्षारीय मृदा धातु के आयनिक त्रिजा छोटी होती है और बर्ग के ऊपर से नीचे जाने पर बढ़ती है।
2. जलयोजन एनथ्यालपि - क्षार धातु के जैसे क्षारीय मृदा धातु के जलयोजन एनथ्यालपि बर्ग के ऊपर से नीचे जाने पर घटता है।
• रासायनिक गुण –
1. क्षारीय मृदा धातु उच्च तापमान पर हलोजन के साथ अभिक्रिया करके हैलाइड बनाता है।
M + X2 ----------> MX2 [M= क्षारीय मृदा धातु; X= हैलोजन]
2. अम्ल के प्रति अभिक्रिया : क्षारीय मृदा धातु अम्ल के साथ अभिक्रिया करके डाईहाइड्रोजन मुक्त करता है।
M + 2HCl ---------> MCl2 + H2