Hindi, asked by tushargreeat, 7 months ago


क्षितिज पाठ-1 'पद' Assignment
प्रश्न 1 उद्धव और गोपियों में किसके जीवन को भाग्यशाली कहा जा सकता है ? अपने
विचार प्रकट कीजिए।
प्रश्न.2 उद्धव के योग-संदेश का गोपियों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
प्रश्न.3 'हारिल की लकरी' किसे कहा गया है और क्यों?
प्रश्न.4 'गुर
चाँटी ज्यों पागी कहकर गोपियाँ अपनी किस दशा का बोध करा रही हैं ?
प्रश्न.5 गोपियों को ऐसा क्यों लगता है कि श्रीकृष्ण की बुद्धि अब और बढ़ गई है ?
पाठ-10 'नेताजी का चश्मा' Assignment
प्रश्न.1 'नेताजी का चश्मा' पाठ आपको क्या संदेश देता है ?
प्रश्न.2 कैप्टन (चश्मेवाला) मूर्ति का चश्मा बार-बार क्यों बदल देता था ?
प्रश्न.3 हालदार एक भावुक और देशप्रेमी इंसान थे - उदाहरण देकर सिद्ध कीजिए |
प्रश्न.4 हालदार साहब 'इतनी-सी बात' पर भावुक क्यों हो उठे ? वह 'इतनी-सी बात' क्या थी
?
प्रश्न.5 "सरकंडे का चश्मा, चश्मा भर नहीं था बल्कि हालदार साहब के लिए उसके कई अर्थ
थे। उन अर्थो को स्पष्ट कीजिए |
पाठ-11'बालगोबिन भगत"
प्रश्न.1 बालगोबिन को गृहस्थ होते हुए भी साधु क्यों कहा गया ?
प्रश्न.2 बालगोबिन भगत' पाठ के आधार पर पुष्टि कीजिए कि भगत सच्चे कबीरपंथी थे ?
प्रश्न.3 बालगोबिन भगत नर-नारी के अंतर को नहीं मानते थे- सिद्ध कीजिए |
प्रश्न.4 भगत जी की पतोहू उन्हें छोड़कर क्यों नहीं जाना चाहती थी ?
प्रश्न.5 'बालगोबिन भगत पाठ से आपको क्या सीखने को मिला ?
कृतिका पाठ-1 'माता का अँचल'
प्रश्न.1 "बच्चा चाहे किसी के साथ कितना भी घुल-मिलकर रहे पर दुख की घड़ी में माँ की
गोट में ही स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है । इसके क्या कारण हो सकते हैं ?
प्रश्न.2 लेखक के बचपन की स्मृतियों से अपने बचपन की यादों की
तुलना
करते
हुए
लिखिए
कि आपका बचपन भी आज कितना बदल गया है ?
प्रश्न.3 'माता का अँचल पाठ में संतान के प्रति माता-पिता के वात्सल्य भाव को कैसे व्यक्त
किया गया है ? अपने शब्दों में लिखिए |
प्रश्न,4 आधुनिक जीवन शैली में हम भोलानाथ के समान प्रकृति का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं
| वर्तमान में आप किन उपायों द्वारा प्राकृतिक आनंद प्राप्त कर सकते हैं ?
प्रश्न.5 भोलानाथ और उसके मित्र अनेक प्रकार के खेल खेला करते थे। इन खेलों से बालकों
में किन मूल्यों का विकास होता है ? ये मूल्य बालकों के भविष्य में क्या भूमिका निभाते हैं ?​

Answers

Answered by tanujaiswaluid
1

udhao tha gopiyo me udhao ko bhagvavan kha ja skte h kyuki usmdhao jo bachpan se krishna k sathvkrishna k mathru chle jane l badvaps ns aane par unko utni takilif nhi hue jitne ke krishna k na aane se gopiyo ko hue

Similar questions