Geography, asked by hk2002650, 10 months ago

(१) क्षेत्र अध्ययन किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by suryanshumohansingh
0

Answer:

please answer in attachment please check

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

क्षेत्र अध्ययन किसे कहते हैं ?

क्षेत्र अध्ययन से तात्पर्य उस अध्ययन से है, जिसमें किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र का अध्ययन किया जाता है और उस भौगोलिक क्षेत्र की भौगोलिक संरचनाएं संकल्पना घटकों आदि को समझा जाता है।

क्षेत्र अध्ययन की सहायता से संबंधित भौगोलिक क्षेत्र के घटकों तथा उसके प्रक्रियाओं का अनुभव प्राप्त किया जाता है। इस की सहायता से मानव तथा पर्यावरण के बीच पारस्परिक संबंधों की जानकारी प्राप्त की जाती है और इससे मानव और पर्यावरण के बीच संबंध को समझने का अवसर मिलता है।

क्षेत्र अध्ययन के लिए आवश्यक नहीं कि वह किसी भौगोलिक क्षेत्र का भी अध्ययन हो। किसी विशिष्ट क्षेत्र की सामाजिक, ऐतिहासिक, आर्थिक अथवा सांस्कृतिक परिस्थितियों का अध्ययन भी क्षेत्र अध्ययन कहलाता है।

सरल शब्दों में समझें तो क्षेत्र अध्ययन से तात्पर्य उस विशिष्ट क्षेत्र के अध्ययन से हैं, जो उस विशेष क्षेत्र के भौगोलिक अथवा सामाजिक अथवा ऐतिहासिक अथवा आर्थिक अथवा सामाजिक सांस्कृतिक परिस्थितियों के अध्ययन पर आधारित हो।

क्षेत्र अध्ययन से उस पूरे विशिष्ट क्षेत्र की समग्र जानकारी को जुटाने में सहायता मिलती है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/42443468

सामाजिक विज्ञान का ज्ञान सभी के लिए अनिवार्य है उचित उदाहरणों की सहायता से समझाइए?

https://brainly.in/question/41239917

पशु पर आधारित उद्योग के 2 नाम लिखिए​।

Similar questions