Hindi, asked by mahtosaroj160, 1 month ago

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को एक पत्र लिखे​

Answers

Answered by hmnagaraja3
4

Answer:

सेवा में,

पुलिस अधीक्षक,

वैशाली नगर ,

राम नगर 2 -304521

वैशाली नगर जयपुर ,

विषय : मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर पुलिस अधीक्षक को पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अनमोल शर्मा है । मैं जयपुर का रहने वाला हूँ । एक महीने से लगातार राम नगर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है । आए दिन किसी के घर में चोरी हो रही है या दुकानों में चोरी हो रही है ।

अभी तीन-चार दिन पूर्व ही एक महिला के गले से सोने का चैन खींचकर ले गये। महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएँ तो आम हो गयी हैं। कुछ लोग पार्क में बैठकर जुआ खेलते हैं और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अपराधी तत्त्व इधर-उधर घूमते दिखाई पड़ते हैं ।

मैंने पहले भी चोरी की घटनाओं के बारे में सूचित कर चूका हूँ , प्रशासन की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया । आपसे निवेदन है कि आप राम नगर में पुलिस गश्त को बढ़ा दें ताकी चोरों की गैंग को पकड़ना आसन होगा । आशा करता हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे ।

धन्यवाद ,

भवदीय ,

अनमोल शर्मा ।

Similar questions