Hindi, asked by munishjaswal9114, 10 months ago

क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अपने क्षेत्र के विधायक को पत्र कैसे लिखा जाता है

Answers

Answered by rajnr411
2

Answer:

Explanation:

आदरणीय विधायक जी

प्रणाम,

आशा करता हूँ आप कुशल होंगे तथा बिहार सरकार के बिभिन्न मंत्रालयों में आपका अनुभव बेहतरीन रहा होगा। विधायक जी विधानसभा चुनाव आने वाला है और अब एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनने की ज़िम्मेदारी हमारी है, इसलिए मैं ये पत्र आपके लिए लिख रहा हूँ।

मैं पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि पिछले 5 सालों में आप और आपके आदमियों ने हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए इतना काम किया है कि बाकी सब विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबला में इसकी रैंकिंग नीचे गिर गई।

आपके नजर में लाते हुए मैं बताना चाहता हूं कि हर सरकारी दफ्तर में बिना घूस लिए कोई काम आजकल होता नहीं है। और अगर ऐसे ही रहे तो चुनाव में नतीजे कतई बेहतर आने वाले नहीं हैं।अतः आपसे उम्मीद है कि इस पर ध्यान देकर जितने भी भ्रष्टाचार कि मामला सामने आ रही है, उस पर गहन अध्ययन कर, उसके निपटारे के लिए नए नए कदम उठाएं।

आपका जिम्मेदार नागरिक

राम यादव

Similar questions