Social Sciences, asked by Wazowski3932, 11 months ago

क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष कौन होते हैं ? | (1) प्रधानमंत्री (2) गृहमंत्री (3) गृहमंत्री या कोई अन्य केन्द्रीय मंत्री । (4) योजना आयोग के उपाध्यक्ष

Answers

Answered by prajwalmeshram98
4

3) gruhmantri ya koi any kendriy mantri

Answered by r5134497
0

क्षेत्रीय परिषद

3) गृहमंत्री या कोई अन्य केन्द्रीय मंत्री ।  

Explanation:

ज़ोनल काउंसिल(क्षेत्रीय परिषद) के निर्माण का विचार भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा किया गया | 1956 में  जब राज्यों के पुन: संगठन आयोग की रिपोर्ट पर बहस के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि राज्यों को पुनर्गठित करने का प्रस्ताव है इन राज्यों के बीच सहकारी कार्य करने की आदत विकसित करने के लिए एक सलाहकार परिषद होने के लिए चार या पांच क्षेत्रों में समूहबद्ध किया जाए।

इसमें :

  • अध्यक्ष - केंद्रीय गृह मंत्री इनमें से प्रत्येक परिषद् का अध्यक्ष होता है।
  • वाइस चेयरमैन - राज्यों के मुख्यमंत्रियों में प्रत्येक जोन में शामिल ज़ोन के लिए ज़ोन के काउंसिल के वाइस-चेयरमैन के रूप में कार्य किया जाता है, प्रत्येक रोटेशन कार्यालय एक वर्ष की अवधि के लिए।
  • सदस्य- मुख्यमंत्री और दो अन्य मंत्रियों के रूप में राज्यपाल द्वारा प्रत्येक राज्यों से और दो सदस्य संघ शासित प्रदेशों से क्षेत्र में शामिल हैं।
  • सलाहकार- जोन में शामिल प्रत्येक राज्य द्वारा जोनल काउंसिल, मुख्य सचिव और एक अन्य अधिकारी / विकास आयुक्त द्वारा नामित प्रत्येक व्यक्ति के लिए योजना आयोग द्वारा नामित एक व्यक्ति
Similar questions