क्षेत्रीय संगठनों को बनाने के उद्देश्य क्या है?
Answers
"क्षेत्रीय संगठन को मनाने के अनेक उद्देश्य हो सकते हैं ।
क्षेत्रीय संगठनों को बनाने का उद्देश्य संगठन में शामिल देशों की सुरक्षा व विकास है । इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में आपसी भेदभाव व दुश्मनी को भुलाकर एक-दूसरे के साथ आना भी क्षेत्रीय संगठनों का उद्देश्य होता है । वास्तव में क्षेत्रीय संगठनों के माध्यम से देश आपसी सहयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करते हैं । क्षेत्रीय संगठनों का एक लाभ यह भी है कि इसमें सदस्य देश अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं तथा अपने क्षेत्रों का विकास शांतिपूर्ण और सहकारी क्षेत्रीय व्यवस्था के आधार पर करने का प्रयास करते हैं । क्षेत्रीय संगठन का एक उद्देश्य यह भी रहा है कि सारे देश ये बात समझे कि आपसी सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है । इसलिए साथ रहकर ही वो अपनी अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ।
"
यूरोपीय संघ सार्क आसियान आती कुछ प्रमुख क्षेत्रीय संगठन है इन्हें बनाने के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं
- अपने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करना
- अपने क्षेत्र का आर्थिक सामाजिक वैज्ञानिक तकनीकी और व्यापारिक विकास करना
- बाहरी शक्तियों को अपने क्षेत्र से दूर रखना
- विश्व में एक मजबूत क्षेत्रीय ताकत के रूप में उभरना
- अपने क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने उन्हें बेहतरीन जीवन उपलब्ध कराना
- क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व को बढ़ावा देना